Connect with us

breaking news

भाजपा नेता कृपाल सिंह के हत्यारे कुलदीप सिंह पर पुलिस कस्टडी में फायरिंग, मौके पर ही मौत !

Published

on

रिपोर्ट -प्रदीप सिंह भाटी 

राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर भरतपुर जिले से आ रही है। जहां पुलिस कस्टडी में पेशी पर जा रहे दो बदमाशों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। सितम्बर माह में भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे थे कुलदीप जघीना और विजय पाल,, बुधवार को जयपुर से भरतपुर पेशी पर ले जाते समय हुई वारदात।

रोडवेज बस से आरोपियों को लेकर पुलिस भरतपुर आ रही थी। वारदात में कुलदीप जघीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरे आरोपी विजयपाल और कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है। वारदात के बाद भरतपुर जिले के चारों तरफ नाकाबंदी कर ली गई है लेकिन हमलावरों का पता नहीं लग पाया है।

घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पूरा का पूरा अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया है। भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या के पीछे बेशकीमती जमीन का मसला सामने आ रहा है और अब इस वारदात के पीछे भी रंजिश छिपी है या फिर जमीन विवाद ही है इस पर गहनता से जांच की जाएगी।

Continue Reading