खेरवाड़ा थाना पुलिस ने किया वाहन चोरी की वारदात का खुलासा
1 min readरिपोर्ट – मुकेश खटीक
उदयपुर के खेरवाड़ा पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी हुई पिकअप को जब्त करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने चोपाहिया वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई पिकअप को भी बरामद कर सफलता हासिल की। प्रार्थी हेमंत कुमार जनावत के घर के पास से एक पिकअप रात्रि के समय चोरी हुई। इसके बाद चोरी हुए पिकअप का काफी तलाश करने का प्रयास किया गया।
लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इस मामले में थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा टीम गठित की गई ।कार्रवाई के दौरान भीलवाड़ा निवासी सुरेश जाट को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया । साथ ही आरोपी से चोरी हुए पिकअप को भी बरामद किया गया।
इस मामले में थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला, सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका रही।