जानलेवा हमले के विरोध में कनिष्ठ अभियंताओं ने दिया ज्ञापन
1 min readधौलपुर के बाड़ी उपखंड में सहायक और कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमले और मारपीट के विरोध में शुक्रवार को पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वाधान में कनिष्ठ अभियंताओ ने जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान कनिष्ठ अभियंता इमरान अंसारी ने बताया कि 3 दिन पहले धौलपुर के बाड़ी उपखंड में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के साथ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई जिससे राज्य के सभी सहायक और कनिष्ठ अभियंताओ में रोष व्यापत है जिसके विरोध में आज ज्ञापन दिया गया है इस मामले को लेकर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो राजस्थान के समस्त पावर इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़े अभियंता कार्य बहिष्कार कर विरोध करेंगे