उदयपुर शहर के जेडीसीए डांस स्टूडियो के स्टूडेंट्स हुए सेलेक्ट इंडिया की सबसे बड़ी चैंपियनशिप हिप हॉप इंटरनेशनल के लिए
1 min read![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-06-at-2.51.51-PM-1024x576.jpeg)
इस चैंपियनशिप में इंडिया के टॉप ग्रुप करेंगे कम्पटीशन और जेडीसीए डांस स्टूडियो राजस्थान के मेगा क्रू को प्रतिनिधि करेगा ।
![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-06-at-2.51.51-PM-1024x576.jpeg)
उदयपुर शहर के ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चो को ट्रेनिंग जितेंद्र सालवी द्वारा दी जा रही है जिसमें उदयपुर शहर का पहला मेगा क्रू पहली बार सेलेक्ट हुआ है ।
इस कम्पटीशन में top 3 ग्रुप अमेरिका जाएँगे जहां वर्ल्ड हिप हॉप चैंपियनशिप के लिए हर देश के ग्रुप के बीच चैंपियनशिप होगी ।
जेडीसीए मेगा क्रू डायरेक्ट सेमी फाइनल के लिए वीडियो ऑडिशन के ज़रिए सेलेक्ट हुआ है ।