October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

डॉक्टर्स टीम द्वारा पुलिस के जवानों को इम्युनिटी शरबत का वितरण किया गया !

1 min read

दिनांक 17.5.2020 को प्रभारी यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अदीबा परवीन के नेतृत्व में डॉक्टर टीम में शामिल श्रीमती गुलनाज चिकित्सा अधिकारी सीएचसी बड़गांव व श्रीमती ज्योति कुलकर्णी चिकित्सा अधिकारी एमबी हॉस्पिटल व हंसमुख गोनडिया कंपाउंडर व गिरिजा नर्स तथा डॉक्टर टीम के द्वारा इम्युनिटी के लिए तैयार किया गया इम्यूनिटी शरबत का वितरण थाना सूरजपोल में व सूरजपोल सर्कल में कर्फ्यू क्षेत्र में लगे पुलिस के जवानों को किया गया । शरबत को सभी लोगों ने पसंद भी बहुत किया व् इनके द्वारा तैयार शरबत को पिया गया डॉक्टर अदीबा परवीन के नेतृत्व में टीम ने थाना भूपालपुरा , प्रतापनगर, सवीना ,सब्जी मंडी व कोर्ट चौराहे पर तैनात पुलिस जापते को भी इम्युनिटी शरबत का वितरण किया गया। इनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किया गया कार्य अति सराहनीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *