युआईटी पटवारी और एईएन ने घर में घुसकर की महिला के साथ मारपीट !!
1 min readशहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में युआईटी के पटवारी और एईएन पर घर में घुसकर मारपीट और लज्जा भंग के सनसनी खेज आरोप लगे है। आपको बता देकि पटवारी घनश्याम और एईएन महेंद्र सिंह बर्फा दक्षिणी विस्तार योजना सुरों का फला के एक मकान में रहने वाले लोगों को जबरन बेदखल करना चाहते थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घनश्याम की इस मकान पर काफी समय से नजर थी और वह आए दिन आकर पैसे लेकर मकान खाली करने का दबाव डालता रहा है। जब पीड़ित परिवार ने ऐसा नहीं किया तो घनश्याम महेंद्र बर्फा के साथ आया और घर में घुसकर कहा कि तुम्हारें पास जो पट्टा है वह युआईटी का नही होकर आबादी का है। युआईटी की जमीन होने के कारण यह घर हटाना पड़ा। इस दौरान पटवारी घनश्याम ने दस हजार रूपए मांगे तो घर में मौजुद महिला शारदा मीणा ने चार हजार रूपए दे दिए। बाद में पटवारी घनश्याम , महेंद्र सिंह के साथ 17 जून को वापस आया और पैसे नहीं देने पर महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट भी की। इतना ही नहीं दोनो अधिकारियों ने कुछ देर बाद जेसीबी मंगवाकर मकान को गिरा दिया और पास ही स्थित राड़ाजी बावजी की दिवार भी ढहा दी। बाद में सभी मौके से फरार हो गए।