एक प्यार का नगमा फिर से सुनेगा उदयपुर संतोष आनन्द के गीतों से गुलजार होगी लेकसिटी 14 मई को होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन काव्यांगन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा संतोष आनन्द को !
1 min readउदयपुर 12 मई। संभाग के प्रसिद्ध समाचार चैनल उदयपुर न्यूज़ द्वारा 14 मई को लोक कला मण्डल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्घ कवि एवं गीतकार संतोष आनन्द होंगे। कार्यक्रम संयोजक मनु राव ने बताया कि लोक कला मण्डल में आगामी रविवार को आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रीय कवि, प्रसिद्घ गीतकार संतोष आनंद को द्वितीय काव्यांगन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में आयोजित समारोह में प्रदत किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रथम काव्यांगन पुरस्कार मैलोडी किंग पंडित विश्वेश्वर शर्मा को प्रदान किया गया था। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि मेवाड़ राज परिवार के पूर्व सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड, एसीबी के एडीजी दिनेश एम.एन, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के राजस्थान प्रभारी राजेश असनानी ,एसीबी के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ,उदयपुर न्यूज़ के मुख्य प्रबंधक यशवंत आंचलियाँ, शहर के वरिष्ठ साहित्कार और गीतकार किशन दाधीच और उदयपुर न्यूज़ के प्रधान संपादक उग्रसेन राव बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
कवि सम्मेलन में प्रवेश शहरवासियों के लिए नि:शुल्क रखा गया है। शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में कवि अजातशत्रु के अलावा देश के जाने माने कवियों जानी वैरागी,मणिका दुबे,राजकुमार बादल,राम भदावर, दीपक पारीक,मनोज गुर्जर से रविवार की शाम गुलजार होगी।
कवि सम्मलेन में पहली बार कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कर्ष कार्य करने वाले 200 से अधिक लोगों को चिकित्सा रत्न,मेवाड़ रत्न ,पत्रकार रत्न , पुलिस रत्न ,समाज रत्न ,राजस्थान रत्न ,विभूति रत्न , काव्य रत्न से सम्मानित किया जाएगा