September 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

1 min read

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लिये बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा की गयी है। घोषणा के तहत् सभी स्थायी श्रमिकों को 1 लाख 30 हजार सभी अण्डरग्राउण्ड संविदा श्रमिकों को 74 हजार रूपये सभी सरफेस संविदा श्रमिकों को 17 हजार रूपये गुडविल जेस्टर के साथ 8.33 वास्तविक सैलरी पर बोनस दिया जाएगा।
बोनस की घोषणा पर हिन्दुस्तान जिंक वर्कस फेडरेशन के अध्यक्ष यूएम शंकर दास ने हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन को श्रमिकों और फेडरेशन की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि दीवाली से पूर्व बोनस की घोषणा से त्यौहार को कर्मचारियों के परिवार और अधिक उत्साह से मना सकेगें।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, सीएचआरओ अजय सिंह, एच आर विभाग से विनोद नायर मोहम्मद अली, कृष्णाराम एवं फेडरेशन के अध्यक्ष यूएम शंकर दास,महामंत्री कल्याण सिंह शक्तावत, प्रकाश श्रीमाल, मांगी लाल अहीर, घनश्याम सिंह राणावत ,एम.के. लोढा, लालू राम मीणा, एम. के. सोनी, के.जी.पालीवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *