राष्ट्रसंत कमल मुनि महाराज सा का 64 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
1 min readडूंगला- राष्ट्रसंत कमल मुनि महाराज सा का 64 वा जन्मदिवस श्री महावीर एलवा मां गोशाला डूंगला में धर्म ध्यान व तपस्या पूर्वक आध्यात्मिक भाव के साथ हर्षोल्लास के साथ अनुयाई भक्तों द्वारा मनाया गया। गौशाला कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जैन दिवाकर कमल तीर्थ गौशाला डूंगला के प्रांगण में गौ माताओं को गुड एवं हरा चारा खिलाया गया । मुनि के पावन जन्मदिवस पर पर कौशल मुनि महाराज सा व शांता कुमार महाराज सा ठाना 3 द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया। गौशाला परिवार के पदाधिकारी एवं गो प्रेमी भक्तजन इस मौके पर उपस्थित थे।