हिस्ट्रीशीटर रणीया के मकान पर चला बुलडोजर
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
यूपी की तर्ज पर अब राजस्थान में भी अपराधियों के अवैध मकानों और जमीनों पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र के मांडवा इलाके के वांछित हिस्ट्रीशीटर रनिया और उसके बेटे खातरू के मकान को भी पुलिस ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रणीया और उसके बेटे ने बिलानाम सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना दिया था। जिस पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में उसे ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।