सज्जनगढ़ अभ्यारण में लगी आग बुझाने दिल्ली से आएगा हेलीकॉप्टर
1 min readसज्जनगढ़ वन क्षेत्र में 2 दिन पूर्व में लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। वन विभाग और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
डीएफओ डॉ अजीत ऊचाई ने बताया कि आग को बुझाने में तीन दमकल और सहित दो दर्जन से अधिक वन विभाग के कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं आग अब गोरिला और बड़ी गांव की तरफ लगातार बढ़ रही है ।
घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीरा मौके पर पहुंचे हैं और आग बुझाने के कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
साथ ही जिला कलेक्टर ने वन क्षेत्र में पैदल चलकर भी आग लगने की घटना की जानकारी ली। आग बुझाने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर मंगवाने का मंथन चल रहा है ।
हालांकि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन सज्जनगढ़ अभियान में वन्यजीवों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।