पलक पावड़े बिछाकर तैयार हुआ मेवाड!!
1 min readफेमिना मिस इण्डिया का खिताब अपने नाम कर पहचान बनाने वाली मेवाड़ी की लाड़ली सुमन राव मंगलवार को उदयपुर आएंगी। मिस इण्डिया बननें के बाद सुमन का यह पहला राजस्थान दौरा है। इससे पहले सुमन 24 जून को प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगी। जयपुर रात्रि विश्राम के बाद सुमन 25 को महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पंहुचेगी। जहां समाजजनों और प्रशंसकों की ओर से उनका स्वागत होगा।
इसके बाद में मिस्स इण्डिया सुमन शास्त्री सर्किल पर स्थित राव छात्रावास में आयोजित सम्मान समारोह में भी हिस्सा लेंगी । मिस्स इण्डिया के सम्मान के लिए राव समाज की ओर से समारोह कमेटी बनाई गए है। इस कमेटी का अध्यक्ष भोपाल सिंह राव, संयोजक भंवर सिंह राव, सह संयोजक भोपाल सिंह राणा और नरपत सिंह राव को नियुक्त किया गया है। यह कमेटी और राव समाज के सभी युवा सुमन के सम्मान समारोह की तैयारियों में पुरी तरह से जुटी हुई है।