हरियाली व जल संरक्षण की जीवन में महत्वता” पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन उपभोक्ता अधिकार संगठन उदयपुर शहर द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मैं वेबिनार द्वारा आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ एन सी जैन, प्रिंसिपल चीफ कंसर्वेटर आफ फॉरेस्ट राजस्थान सरकार ने कहा कि घर में ही पौधे लगाकर हरियाली की शुरुआत कर सकते हैं ,सूखे जंगलों में धरती व प्रकृति अपने आप ही उस में हरियाली ला देगी हमें सिर्फ उसकी देखभाल करनी है। जल संरक्षण कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर पी सी जैन अपने उद्बोधन में वाटर हार्वेस्टिंग लगाकर बारिश के पानी को सहेजने की जरूरत बताई जिससे सूखे कुएं व नलकूप पुनः रिचार्ज हो सके । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में रीसायकल प्रोडक्ट का उपयोग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग, व अनावश्यक सामान को कम से कम खरीदने पर ध्यान दिलाया, जिससे पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत उद्बोधन हमारी प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शिका राजस्थान प्रदेश की प्रदेशाध्यक्ष राजश्री गांधी ने किया ।इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने अपनी संगोष्ठी में उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में वाय. के .बोल्या, डॉ सोनिका संतवाणी, मध्य प्रदेश के प्रदेशअध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी, कोटा अध्यक्ष पंकज शर्मा राजसमंद जिलाध्यक्ष, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष , डूंगरपुर जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश प्रवक्ता आईटी प्रमुख व कार्यक्रम के तकनीकी प्रबंधक शिरिष नाथ माथुर, अंकुर कुलश्रेष्ठ ,डॉ दलपत जैन, सिमरन गखरेजा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, गजेंद्र सुराणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन शहर उपाध्यक्ष ज्योत्सना जैन ने किया व धन्यवाद एवं आभार सिटी अध्यक्ष मनोज जैन द्वारा दिया गया।