October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अनन्त चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन

1 min read

दस दिनों तक घर– घर और गली मोहल्लों में धूमधाम से मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव का आज समापन हुआ। अनंत चतुर्दशी के मौके पर उदयपुर में भी गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गली मोहल्ले में विराजित किए गए गणेश प्रतिमाओं सहित घर-घर में किए गए गणपति प्रतिमाओं का आज विसर्जन हुआ। हर बार की तरह इस बार भी झीलों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक थी। ऐसे में झीलों के पास ही पानी के कुंड बनाए गए। जिसमें प्रतिमाओ को विसर्जित किया गया और इसके साथ ही नगर निगम द्वारा प्रतिमाओ को हाथो हाथ वाहन में भर लिया गया। इस दौरान पुलिस जाब्ता और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर मौजूद रही

*अनन्त चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन*