September 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों का सट्टा लगाते पांच युवक गिरफ्तार,लैपटॉप सहित लाखों का हिसाब किताब जब्त

1 min read

रिपोर्ट – सौरभ पाराशर

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी के विरुद्ध उदयपुर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी रविवार को उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजा बड़ी इलाके में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर कुछ युवकों के सट्टेबाजी करने की सूचना गोगुंदा थाना पुलिस को मिली सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे मजावडी निवासी तुलसीराम प्रजापत, महाराष्ट्र थाने के शांति पार्क निवासी गणेश जोशी , नांदेशमा निवासी गोपी लाल प्रजापत, हितेश राव को गिरफ्तार किया।

साथ ही इनके कब्जे से दो लैपटॉप दो टेबलेट 23 मोबाइल फोन दो एलईडी टीवी इंटरनेट राउटर और लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया। इस कार्यवाही में गोगुन्दा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई, एएसआई नंद लाल,हेड कॉन्स्टेबल विजेश कुमार, कॉन्स्टेबल पवन सिंह , नरेंद्र कुमार रामदयाल, रामप्रसाद , नंदकिशोर मुकेश दास किशोर कुमार शिव सिंह जी विशेष भूमिका रही।