आरपीएससी की परीक्षा के मामले में आठ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -प्रदीप सिंह भाटी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की 2015 में आयोजित हुई परीक्षा में माइक्रो ब्लूटूथ और माइक्रो सैल से नकल कराने के आरोपी सुनील विश्नोई को गोगुंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी 8 साल से फरार था। उस पर 25हजार का इनाम घोषित था।
गोगुंदा पुलिस ने आरोपी की तलाश में पांच दिनों तक 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी खंगालने के बाद जयपुर के त्रिवेणी नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल चंद्र कुमार, हरेंद्र चौधरी और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की विशेष भूमिका रही