December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

डम्पर और ट्रेलर की भिड़ंत में एक की मौत, एक की हालत गंभीर !

1 min read

उदयपुर जिले के गोगुन्दा उदयपुर हाईवे पर झामेश्वर महादेव मंदिर के समीप डंपर व ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, तककार इतनी जोरदार थी कि इसमें डंपर का केबिन ही टूटकर ट्रक से पूरी तरह अलग हो गया,,,जानकारी के मुताबिक़ गोगुन्दा से उदयपुर की तरफ जा रहे डंपर को पीछे से तेज गति से आए एक कोयले से भरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें डंपर के आगे का केबिन टूट कर ही अलग हो गया और गुडकता हुआ डंपर के सामने वाले रोड पर चला गया वहीँ कोयले से भरा ट्रेलर भी बीच सड़क पर ही पलट गया,,,हादसे की सूचना मिलने पर गोगुन्दा थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, 108 एम्बुलेंस के चालक भरत खटीक और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे, इन सभी 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को गोगुन्दा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद डंपर का केबिन परचक्खे उड़ गए, हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया जिसके बाद यातायात को कुछ देर के लिए एकतरफा कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *