Uncategorized
ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगानेे वाली बहु ने दी कलेक्टरी में आत्महत्या की चेतावनी!!
कुछ दिनों पूर्व ससुर पर गलत नियत रखने का आरोप लगाने वाली बहू गुरुवार को न्याय की गुहार लेकर फिर जिला कलेक्टरेट पहुँची और न्याय नही मिलने पर कलेक्टरेट में पुलिस प्रशासन के सामने आत्महत्या करने की बात कही। इस युवती ने बताया कि शादी के बाद उसका पति कुवैत चला गया, उसके बाद से उसके ससुर ने उसे मानसिक प्रताड़ना देने के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की। इस बात को जब उसने सास को बताया तो सास ने उसे समाज से ही बहिश्कृत करवा दिया। इस वजह से वह उदयपुर आ गयी इसके बाद ससुराल वालों ने उससे माफी मांगते हुए फिर से बाँसवाड़ा ले गए। बाद में एक सौरभ नाम के युवक को हायर करके मेरा बलात्कार करवाया जिसकी विडियो बनाकर इन्होंने वाइरल किया। पीड़िता ने कहा कि जल्द ही समय रहते मुझे न्याय नही मिला तो पुलिस प्रशासन के सामने आत्महत्या करूंगी, जिसकी जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होंगे।

