राजस्थान युवा महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक।
1 min readरिपोर्ट – मनीषा राठौड़
उदयपुर में आज जिला कलेक्टरी सभागार में राजस्थान युवा महोत्सव की तैयारियां को लेकर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने बैठक ली।
जिला कलेक्टर मीणा ने इस महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं और कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने और विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवित करने की सरकार की मंशा पूरी करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हे।
मीटिंग के दौरान शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र , खेल विभाग, स्काउट-गाइड आदि की सहभागिता तय करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका सहित कई अधिकरी मौजूद रहे।