भजन संध्या में आकृति मिश्रा के भजनों पर झूमे भक्त
1 min readराजसमंद जिले के खमनोर में “एक शाम खेड़ा देवी के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और पूर्व जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी मौजूद रहे।
आयोजक विवेक पालीवाल ने बताया है कि इस भक्ति में भजन संध्या में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का स्वागत किया।
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर खमनोर कस्बे में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ इस भजन संध्या में विख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा ने श्रोताओं को अपने भजनों की रस धारा बहा कर सुरमई भक्ति गीत में मंत्र मुक्त कर दिया।
देर रात चली भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक उमेश पालीवाल ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी।