September 27, 2023

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा के गढ़ में कांग्र्रेस ने मारी सेंध, डेयरी संघ पर हाथ ने कमल को पछाड़ा

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

उदयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पर करीब पंद्रह सालों बाद कांग्रेस काबिज हुई है। आपको बता दे कि इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और उदयपुर डेयरी के इन परिणामों में कांग्रेस में नई ताकत पैदा कर दी है।

भाजपा की गीता पटेल यहां पर लगातार काबिज थी लेकिन इस बार किसानों और ग्वालों में उनके प्रति भारी रोष देखा जा रहा था। कांग्रेस ने 10 सीटें जीती जबकि भाजपा को महज दो सीटें मिली।

मंगलवार को सभी सदस्य कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, दिनेश श्रीमाली, सहवृत पार्षद अजय पोरवाल, कमल चौधरी, राजसिंह झाला, कचरूमल चौधरी, मथुरेश नागदा आदि कई दिग्गज मौजुद थे।

इस दौरान डालचंद डांगी को निर्विरोध चैयरमेन चुना गया, बाद में सभी निर्वाचित सदस्यों ने उदयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहाकारी संघ लिमिटेड कार्यकारिणी सदस्यों की पद और गोपनियता की शपथ ली।