सीसारमा गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए पहुंचे कलेक्टर ताराचंद मीणा

सीसारमा गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए पहुंचे कलेक्टर ताराचंद मीणा

उदयपुर में आज कलक्टर ताराचंद मीणा सीसारमा गाँव पहुंचे। जहा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया। जनसुनवाई में वीडीओ दिव्या चौहान से चिरंजीवी योजना पंजीकरण की जानकारी ली।

इस दौरान वीडीओ ने बताया कि 25 परिवार चिरंजीवी से वंचित हे इस पर कलक्टर बोले कि सबको यहां बुलाओ और पंजीकरण करवाओ।

कलेक्टर मीणा ग्राम पंचायत की सरपंच पायल गमेती, उपसरपंच भवरलाल गायरी और ग्रामीणों से भी संवाद किया और ग्राम पंचायत स्तरीय समस्याओं की जानकारी ली। जनसुनवाई में एसडीएम सलोनी खेमका, तहसीलदार सुरेश नाहर और ग्रामीण मौजूद रहे।