15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन ताकि रहे सुरक्षित !
1 min read15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड वैक्सीन लगाने की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है। उदयपुर जिले में इसका शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री चेतन देवड़ा ने रेजीडेंसी स्कूल मधुबन में किया।
श्री देवड़ा ने इस दौरान बच्चो से संवाद करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन हेतु मूल मंत्र दिया। उन्होंने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे समाज में ध्वज वाहक होते है इसलिए वे खुद भी टीका लगवाये एवं घर में भी सभी लोगो को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करे।
शुभारंभ के इस मौके पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ ज़ुल्फ़िकार अली काजी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ अक्षय व्यास, डीईओ सेकेंडरी श्री मनोज जी पालीवाल सहित चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे।