September 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सचिन पायलट के लिए अपने खून से लिखा आई लव यु !

1 min read

वैसे तो आपने राजनितिक दलों में अपनी पूर्ण आस्था ररखने वाले कई कार्य्रकर्ताओं और नेताओं को देखा होगा जो पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी और निष्ठा के चलते कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है, लेकिन आज हम आपको राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट में बेशुमार आस्था रखने वाले और उनके काम करने के तरीके से प्रभावित एक ऐसे कायर्यकर्ता से मिलवाने जा रहे है जिसने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है, जी हाँ यह पात्र उन्होंने बेशक कुछ कोरे कागज़ के पन्नों पर लिखा है लेकिन उसे कलम या स्याही से नहीं बल्कि अपने खून से लिखा है, उदयपुर के रहने वाले गुलाब तेली नामक इस युवक ने अपने खून से सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमे उसने साफ़-साफ़ शब्दों में लिखा है कि वह राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती देख रहा है लेकिन अबकी बार वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट को देखना चाहता है, इस युवा ने पत्र में यह लिखा है कि पायलट जान-जान के लकडले भी है और प्रदेश में वे अपना जनाधार भी रखते है, इस युवा ने पत्र मेर सचिन पायलट आई लव यु भी लिखा है जिससे यह तो साफ़-साफ़ जाहिर होता है कि इस युवा कोंग्रेसी कार्यकर्ता की सचिन पायलट में कितनी आस्था है, लेकिन अब देखा यह होगा कि सचिन पायलट में इस तरह से आस्था रखने वाले और चाहने वाले इस युवक के खून से लिखे इस पत्र को कांग्रेस आलाकमान कितनी गंभीरता से लेता है और अपना निर्णय लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *