बाल आयोग सदस्य ने लवीना विकास सेवा संस्थान से किया वादा , शीघ्र दिलाएंगे अनुदान

बाल आयोग सदस्य ने लवीना विकास सेवा संस्थान से किया वादा , शीघ्र दिलाएंगे अनुदान

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल द्वारा लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना का निरीक्षण कर बाल संरक्षण संवाद कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए गए। राजीव मेघवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिसके बाद निरीक्षण के दौरान 32 बच्चे और स्टाफ मौजूद मिला। होम के बच्चो ने बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मीना शर्मा, बाल सरक्षंण अधिकारी राजकुमार जीनगर,बाल कल्याण समिति सदस्य जिग्नेश दवे और शिल्पा मेहता को कविता सुनाई गई। मीना शर्मा ने बच्चो से खुश होकर उनको माला पहनाई गई। बाल आयोग सदस्य राजीव मेघवाल और बाल कल्याण समिति सदस्य जिग्नेश दवे और शिल्पा मेहता ने संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया और व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को पगड़ी,माला व उपरणा ओढ़ाकर होम के सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए सम्मानित किया गया। आदिवासी समाज की तरफ से कार्यकर्ता संतोष परमार ने तीर कमान भेंट किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *