September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

चाक़ू मार लुटेरे हुए गिरफ्तार !

1 min read

उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के दूध तलाई के नजदीक मंगलवार शाम तीन युवकों पर अज्ञात युवकों द्वारा लूट के इरादे से चाकू से हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था, पुलिस के मुताबिक़ यश सांखला अपने मित्र रमेश के साथ दूध तलाई पर स्थित रोपवे के नजदीक अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के लिए गए थे, तभी कुछ युवक उनके पास आए और लूटपाट के इरादे से उन पर चाकू से हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, इस दौरान बीच-बचाव करने के इरादे से आये एक अन्य युवक को भी इन बदमाशों ने चाक़ू से वार कर घायल कर दिया, सूचना मिलते ही घंटाघर और सूरजपोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने चाक़ू से किये गए हमले के बाद घायल हुए इन युवको को महारणा भूपाल हॉसिपटल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपियों शालीन खान पिता रफीक, निवासी घोसिया कॉलोनी खांजीपीर और सेक्टर 14 निवासी कुलदीप हरिजन को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किये गए इन आरोपी युवकों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इनके द्वारा अगर ऐसी किसी और वारदात को अंजाम दिया गया हो तो उसका भी खुलासा हो सके, हालाँकि इस हमले के बाद यह सवाल भी खड़ा होता है कि पर्यटक स्थल पर इस तरह के बदमाशों की मौजूदगी आखिर क्यों रहती है, पुलिस को इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए इन पर्यटक स्थलों पर सादे कपड़ों में पुलिस के जवान भी तैनात करना चाहिए ताकि आगे किसी पर्यटक के साथ कोई बदमाश ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके,,,पुलिस की इस करवाई में सूरजपोल थाने के कांस्टेबल शक्तिसिंह की अहम् भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *