September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

ज़िंक द्वारा 4 से 14 दिसंबर तक पशु स्वास्थ शिविरों का आयोजन

1 min read

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स, बी.आई.एस.एल.डी एवं पशुपालन विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जावर माइन्स क्षैत्र के अन्र्तगत 28 गाॅवों में पशु स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों के अन्र्तगत पशुचिकित्सा, टीकाकरण, डोजिग, डस्टिंग, बधियाकरण व कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ये शिविर नेवातलाई, जावर, सिंधटवाडा, टी.डी , कानपुर ,अमरपुरा, रेला, चणावदा, ओडा, पाडला, कृष्णपुरा, नला, खाखदरा, केवडा, रवा, गोज्या, बोरीकुआ, जावला, पाटिया, पडूणा, धावडीतलाई, उदियाखेडा, पीपलदरा, एकलिंगपुरा, बाबरमाल, कोटडी, देवपुरा, भालडीया में आयोजित होगें। शिविर में पशुपालन विभाग से चिकित्सक, पशु सहायक अपनी सेवाएं देगें। अमरपुरा, टी.डी, रवा, उदियाखेडा में आयोजित शिविरों में 72 पशुपालकों के 900 से अधिक पशु लाभान्वित हुए।
हिन्दुस्तान जिंक, जावर माइन्स व बी.आई.एस.एल.डी, की समाधान परीयोजना के तहत जावर माइन्स के आस- पास के 28 गाॅंवों में पशुधन विकास हेतु विभिन्न तरह की गतिविधियों को परीयोजना के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्र्तगत पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कर उच्च कोटि की नस्ल प्रदान करना, सिरोहि नस्ल के बीजु बकरों को पशुपालकों को वितरित कर क्षैत्र की बकरीयों व बकरों की नस्ल परिर्वतन करना जिससे क्षैत्र की बकरीयों की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढाया जा सके । साथ ही समय- समय पर पशु शिविरों का आयोजन कर पशुओं को मौसमी बीमारीयों तथा व्याधियों से दूर रखा जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *