एंबुलेंस रुकवाने और तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज, पुलिस ने सरपंच सहित दस पर लगाई विभिन्न धारा
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद ,शेखर
राजसमंद के नाथद्वारा में ACGM कोर्ट के आदेश पर उथनोल सरपंच सहित 10 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। उथनोल सरपंच विजेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह व 10 अन्य ग्रामीणों ने मिलकर एंबुलेंस को रुकवाने ओर उसमे तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज हुआ है ।
कोर्ट ने आपातकालीन सेवाओं को बाध्य करने के मद्देनजर रखते हुए कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है नाथद्वारा के तीन पत्रकारों शेखर पालीवाल ,प्रमोद जोशी, दिनेश माली ने मिलकर सरपंच के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में सरपंच जितेंद्र उर्फ विजेंद्र सहित दस अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही नाथद्वारा थाने को जांच के आदेश दिए हैं।