राजसमंद जिले के कांकरोली शहर में दो दिन पूर्व दिन दहाड़े सोने चांदी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के विरोध में शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी संघ राजसमंद और श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर ने संभाग के आईजी अजयपाल लाम्बा से मुलाकात की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया।
श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि राजसमंद के कांकरोली में दिन दहाड़े दुकान में घुस बंदूक की नोक पर लूट की घटना को लेकर व्यापारियों में भय व्यापत हो गया है।
और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपीयो ने सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे को बंधक बना लिया और दुकान में रखा सारा माल लेकर रफूचक्कर हो गए। व्यापारियों ने माल की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आईजी को ज्ञापन दिया है।
राजसमंद सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सियाल ने बताया कि घटना की वजह से पूरे राजसमंद में व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि संभाग की आईजी अजय पाल लांबा ने उन्हें पूरी तरह से आश्वाशत किया है। कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और माल भी बरामद कर लिया जाएगा।