breaking news
माउण्ट आबू से आ रही टेम्पों ट्रावेल खाई में गिरी!!
शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के बरोड़िया चौकी के पास सामने से आ रही रोड़वेज बस से बचने के लिए साईड में हुई टेम्पों ट्रावेल का टायर फट जाने से वह पलटी खा गया और उसमे बैठी सवारियां घायल हो गई। आपको बता देकि उदयपुर से आ रही एक रोड़वेज बस से बचने के लिए माउण्ट आबू से आ रही रही टेम्पों ट्रावेल के चालक ने गाड़ी को थोड़ा साईड में किया तो उसका टायर फट गया और गाड़ी गहरी खाई में पलट गई।इस हादसे में गाड़ी में बैठी सभी सवारियां घायल हो गई, जिनमे सें गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तुरंत दुसरे वाहनों की मदद से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
