February 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

भव्य भारत वेलफ़ेयर के संस्थापक के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान, राजपूत महासभा ने किया स्वागत

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

भव्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन एवं भव्य भारत सेना के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह रावल के जन्मदिन के मौके पर सेक्टर 14 स्थित संत कंवर राम हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान में राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी और खेल सचिव ज्ञान सिंह राजावत ने भी रक्तदान किया।

भव्य भारत सेना के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह रावल का राजपूत महासभा संस्थान के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान राजपूत महासभा संस्था उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी के रमेश सिंह चौहान, जय सिंह, हितेंद्र सिंह राठौड़, यशपाल सिंह, दलपत सिंह,लोकराज सिंह , भगवत सिंह, नरेंद्र सिंह,रेखा चुंडावत, करण सिंह ,मीना चौहान, रुकमणि कुंवर मौजूद रहे।