हंगामा करने वाले भाजपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने की मांग
1 min readराजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान मंगलवार को शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए हंगामे के विरोध में कांग्रेस सेवादल मैदान में उतरा है, बुधवार को जिला कलेक्ट्री पहुंचे सेवादल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर रेंज आईजी और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल परिसर में हंगामा करने और राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कौशल आमेटा और सदस्य गोपाल नागर ने बताया कि हॉस्पिटल जैसे अति संवेदनशील इलाके में जहां हॉर्न बजाना भी प्रतिबंधित है, वहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा हुड़दंग करते हुए हंगामा किया गया, जिससे अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों के साथ ही उन लोगों को भी परेशानी हुई जो मरीजों की देखभाल के लिए अपने घर से अस्पताल के वार्डों में पहुंचते है, ज्ञापन देने पहुंचे इन नेताओं ने यह भी कहा कि जब इनके नेता द्वारा महाराणा प्रताप का पमाण किया गया तब यह नेता और कार्यकर्ता कहाँ थे, ज्ञापन में हॉस्पिटल परिसर में हंगामा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और्व नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग भी की गई