फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने की मांग पर अड़े भाजपाई
1 min readप्रदेश सरकार की ओर से बिजली पर फ्यूल चार्ज बढ़ाने के विरोध में उदयपुर में आज भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों ने बिजली पर बड़े फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने की मांग की। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे पूरे किए उसमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया और अब महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर सरकार जनता को गुमराह कर रही है और दूसरी तरफ अलग-अलग हथकंडे अपनाकर जनता पर महंगाई ठोक रही है
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस सरकार का की वारंटी खत्म हो गई है वही सरकार महंगाई राहत के गारंटी कार्ड बांट रही है और यह आरोप कुछ सरकार के मंत्री लगा रहे हैं इस मौके पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।