सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों के निजीकरण के विरोध में इन बैंकों के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर उतर गए है, इसी कड़ी में इन सभी बैंककर्मियों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल की औपचारिक घोषणा करते हुए अपना कामकाज बंद कर दिया है,,,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की उदयपुर में करीब ढाई सौ से ज्यादा शाखा आज पूर्णरूप से बंद रही, हड़ताल पर उतरे बैंक के इन कर्मचारियों के मुताबिक़ इस हड़ताल से एक दिन में ही करीब 500 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है, बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले कई कर्मचारी और यूनियन के नेता उदयपुर के बैंक तिराहे पर एकत्रित हुए, जहां पर इन सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैंकों के निजीकरण का जोरदार विरोध किया, यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गई तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे