December 5, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सड़ांध मार रही है स्मार्ट सिटी की कॉलोनियां, जनसेवकों की अनदेखी रहवासियों में भर रही है गुस्सा !

1 min read

शहर के मल्ला तलाई क्षेत्र में सीवरेज के खुले ढक्कन और उससे निकलती भयंकर बदबू ने यहां के लोगों का जीना दूभर कर दिया है, स्थानीय लोगों के मुताबिक इस खुले ढक्कन और इससे निकलती बदबू की शिकायत उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कई बार फोन पर देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन निगम का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सीवरेज के इस खुले ढक्कन को बंद करने और स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए नहीं पहुंचा, इन लोगों ने इन अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही की सूचना जब “उदयपुर न्यूज” के संवाददाता जमाल खान को दी, तो जमाल खान तुरंत मौके पर पहुंचे और इन लोगों की समस्या का कारण पूछा,,, जिस पर यहां के स्थानीय लोगों ने बताया की इनके घर के पास ही पिछले लंबे समय से सीवरेज का एक ढक्कन खुला पड़ा है जिससे निकलती भयंकर बदबू ने इन लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, पुरबिया कॉलोनी के इन लोगों ने बताया कि इनके घर पर आज कोई कार्यक्रम है जिसके चलते कई बाहरी मेहमान भी इनके यहां पहुंचे लेकिन इस खुले सीवरेज के ढक्कन से निकलती बदबू के चलते वे भी इनके यहां रुकना उचित नहीं समझ रहे हैं, ऐसे में ‘उदयपुर न्यूज़” अपनी जिम्मेदारी का एक बार फिर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए इस खबर को ” कुंभकरणी की नींद में सोए” नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हैं, ताकि इन अधिकारियों की नींद उड़े और इस क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके,,,l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *