ऐसे काम कर अख्तर को क्यों मिलता है सुकून !
1 min readराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बान्दरियो का गुडा, घोड़च में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया, गणवेश वितरण देलवाड़ा, निवासी अख्तर रजा द्वारा किया गया, अख्तर पिछले करीब 12 साल से इसी तरह गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित कर रहे है, वे अब तक करीब 30 हजार बच्चों को विगत कई सालों से इस तरह यूनिफॉर्म वितरित कर चुके है, दरअसल जब अख्तर आस-पास के गांवहॉं में यूँ ही किसी काम से जाते थे तो वह ऐसे बच्चों को देखते थे जिनके शरीर पर स्कूल की यूनिफॉर्म तक नहीं होती थी और कई बच्चे फटे कपडे पहन कर ही स्कूल में पढ़ने के लिए जाते थे, यह देख अख्तर का मन काफी विचलित हुआ और उनके मन में ऐसे बच्चों की मदद करने का ख्याल आया, बस फिर क्या था तब से शुरू हुआ यह सिलसिला यूँ ही अनवरत विगत 12 सालों से चला आ रहा है, अख्तर के मुताबिक़ जब वह इन बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित करते है तो उन्हें इन बच्चों की मडाड करने के बाद काफी सुकून मिलता है, अख्तर के मुताबिक़ उनके द्वारा इस किये गए कार्य को जब उनके कुछ परिचितों ने देखा तो वे भी उनकी मदद को आगे आये, और अब 12 साल बाद अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से भी लोग उनका सहयोग कर रहे है, स्कूल में यूनिफॉर्म वितरण के दौरान अख्तर के साथ स्कूल के शिक्षक धर्मेद्र सालवी, स्कूल का पूरा स्टाफ, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, मनोज कुमावत, मोहिंदर राजपुरोहित, प्रवीण खटीक और किरण मेघवाल भी उपस्थित रहें