आखिर किसे मारने के लिए हिस्ट्रीशीटर सज्जाद सराड़ी पिस्टल लेकर घुम रहा था, वारदात से पहले ही सवीना पुलिस ने दबोचा
1 min readरिपोर्ट -प्रदीप सिंह भाटी
उदयपुर जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सज्जाद सराड़ी को शहर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति हाईवे से बरकत कॉलोनी की तरफ खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है और कोई वारदात करने की फिराक में घुम रहा है।
सूचना मिलते ही जाब्ते के साथ पुलिस टीम मौके पर पंहुची तो संदिग्ध व्यक्ति वहां से जाने लगा, ऐसे में सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार ने पीछा किया, तभी कांस्टेबल जितेंद्र ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सज्जाद सराड़ी के रूप में की जो कुख्यात बदमाश होकर हिस्ट्रीशीटर भी है।
जाब्ते ने जब तलाशी ली तो कमर में एक पिस्टल लगी हुई थी, जो मय कारतूत के साथ थी। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल लालूराम गुर्जर और जितेंद्र दीक्षित की विशेष भुमिका रही। सज्जाद सराड़ी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस पूछताछ में लगी हैकि आखिर यह कुख्यात बदमाश किसके उपर हमला करने वाला था। सराड़ी पर करीब 30 मुकदमें दर्ज भी है।