क्या यूँ ही डूब जाएंगे निवेशकों के करोड़ों रूपये
1 min readउदयपुर में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में निवेशकों की जमा पूंजी की मांग को लेकर बुधवार को टाउन हाल से एक रैली निकाली गई, रैली शहर के विभिन्न चोरोहे से होते हुए जिला कल्कट्री पहुंची,,,,रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया,,,,जिला कलेक्टरी पहुँचने पर इन सभी लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया,,, इसके बाद इन पीड़ितों ने जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपा,,,,इस दौरान मीठालाल कोठारी ने बताया कि आदर्श क्रेडिट ऑपरेटिव सोसायटी में लोगों कीजीवन भर की कमाई गई पूंजी जमा है जो इन सभी लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से कमाई है,,,,इन सभी लोगों के मुताबिक़ यह अपनी जमा पूंजी सोसायटी से वापिस दिलवाने को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन कर चुके है लेकिन कोई ठोस निरनय अभी तक नहीं जिसके चलते इन्हें इनका रूपया नहीं मिल पा रहा है,,,ऐसे में इन सभी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जल्द ही सभी निवेशकों की जमा पूंजी उन्हें पुनः दिलाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाए,,,पीड़ित लोगों ने बताया कि सोसाइटी की स्थापना 18 जनवरी 1999 को राजस्थान राज्य को-ऑपरेटिव सोसाइटी अधिनियम के अंतर्गत की गई थी, सोसाइटी की वित्तीय सेवाए समाज के हर तबके तक पहुंचाने के उद्देश्य से 28 फरवरी 2008 को को-ऑपरेटिव सोसाइटी अधिनियम 2002 की धारा 22 रूपांतरण के द्वारा आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को मल्टी स्टेट सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया, पहले सोसाइटी को राजस्थान और मध्यप्रदेश का कार्यक्षेत्र स्वीकृत किया गया, जिसे सोसाइटी की उत्कृष्ट एवं त्वरित सेवाओं के आधार पर समय समय पर विभिन्न राज्यों तक बढ़ाया गया, जो कि वर्ष 2018 तक कुल 32 राज्यों में 8096 शाखा कार्यालयों के माध्यम से अपने सदस्यों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी।