December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

माली कॉलोनी में हुआ हादसा , तेज रफ्तार कार ने आल्टो कार को मारी टक्कर ,कोई जनहानि नहीं

1 min read

उदयपुर शहर के माली कॉलोनी में विनायक वाटिका के सामने एक तेज गति से आ रही ब्रिजा कार रोड के साइड में खड़ी अल्टो कार पर चढ़ गई और पलटी खा गई ।

यह तो गनीमत रही की उस समय रोड पर कोई लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी और चालक ने भी सीट बेल्ट लगा रखा था जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दोनों तरफ सड़क पर जाम देखने को मिला। मौके पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अब कार को साइड में किया जा रहा है।