November 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अनन्ता हॉस्पिटल में आयोजित हुआ 2 दिवसीय ‘‘रिसेन्ट एडवान्सेस इन मेडिसिन’’ विषय पर चिकित्सा सेमिनार

1 min read

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन

राजसमंद के अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर 2 दिवसीय ‘‘रिसेन्ट एडवान्सेस इन मेडिसिन’’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया ।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि अनन्ता मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सकों को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों से अवगत करवाने के लिये इस तरह के सेमिनार आयोजित किये जाते है। सत्र का शुभारंभ 4 अगस्त को मुख्य अतिथि अर्थ डाइग्नोसिस के सीईओ डॉ. अरविन्द सिंह ने किया।

सेमिनार अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.एस. भुई, प्रिंसिपल डॉ. एस.पी. मांजरेकर, डायरेक्टर ऑपरेशन्स डॉ. संजय गुप्ता और वाइस प्रिंसिपल डॉ. एस.के. सिंघल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस सेमिनार के लिये राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा 4 क्रेडिट पॉईंट प्रदान किये गये है।

दो दिवसीय सेमिनार के दोनों दिन सर्जरी और मेडिसिन विभाग तथा अन्य चिकित्सा विभागों के वक्ताओं द्वारा अलग-अलग विषय के चिकित्सा क्षेत्र में शोध एवं परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया। सेमिनार में 250 चिकित्सकों ने भाग लिया।