Connect with us

udaipur news

जीवन को वर्तमान में जीएं  ,जो जा चुका है उस पर पछतावा नहीं करना चाहिए- मोहन जी 

Published

on

जीवन को वर्तमान में जियो , जो जा चुका है उस पर पछतावा कभी नहीं करना चाहिए। जीवन के हर क्षण का आनंद लेते हुए अपने जीवन का पूरा सदुपयोग करना ही एक सफल जीवन का मूल है।

यह कहना है विश्वविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर मोहन जी का। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर “समानता और सेवा जीवन में सद्भाव के लिए आवश्यक तत्व“ विषय पर अपने ओजस्वी व्याख्यान में बोलते हुए मोहन जी ने कहा कि आपने जीवन में क्या पाया यह एक प्रश्न है जिस पर सब कहेंगे कि मैंने पैसा कमाया पर यह हमेशा एक जैसा नहीं होगा, इसलिए आपने क्या कमाया वो है हमारे अनुभव और आपके जीवन की क्या बचत है तो आप पाएंगे कि स्मृतियाँ यादे ही आपकी वास्तविक बचत है।

आप इस संसार के लिए क्या है वो हमेशा चिरस्थायी रहेगा और लोग आपको उसके लिए ही याद रखेंगे न कि आप क्या हो या क्या थे, उससे जाने जाओगे।इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.ए.पी गुप्ता, सीईओ शरद कोठारी, मांगीलाल लोहार सहित संघटक महाविद्यालय के डीन एवं प्राचार्य, विभागाध्यक्षों सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Continue Reading