udaipur news
उदयपुर शहर के जेडीसीए डांस स्टूडियो के स्टूडेंट्स हुए सेलेक्ट इंडिया की सबसे बड़ी चैंपियनशिप हिप हॉप इंटरनेशनल के लिए
इस चैंपियनशिप में इंडिया के टॉप ग्रुप करेंगे कम्पटीशन और जेडीसीए डांस स्टूडियो राजस्थान के मेगा क्रू को प्रतिनिधि करेगा ।

उदयपुर शहर के ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चो को ट्रेनिंग जितेंद्र सालवी द्वारा दी जा रही है जिसमें उदयपुर शहर का पहला मेगा क्रू पहली बार सेलेक्ट हुआ है ।
इस कम्पटीशन में top 3 ग्रुप अमेरिका जाएँगे जहां वर्ल्ड हिप हॉप चैंपियनशिप के लिए हर देश के ग्रुप के बीच चैंपियनशिप होगी ।
जेडीसीए मेगा क्रू डायरेक्ट सेमी फाइनल के लिए वीडियो ऑडिशन के ज़रिए सेलेक्ट हुआ है ।
