Connect with us

CRIME NEWS

प्रतापनगर थाना पुलिस की दो बड़ी कार्यवाही ,पिस्टल ,ज़िंदा कारतूस और तलवार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार 

Published

on

उदयपुर शहर और आसपास के इलाको में अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाही करते हुए पिस्टल , ज़िंदा कारतूस और तलवार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो टीमें बनाई गई और तकनिकी संसाधनों से सुचना मिली कि देबारी इलाके में दो संदिग्घ युवक घूम रहे है।  जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो उनके कब्जे से एक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतुस मिले। 

जिस पर दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम ढीकली निवासी खेमा उर्फ़ खेमराज गमेती और बाबू लाल गमेतर बताया। वही एक अन्य टीम ने लकड़वास इलाके तलवार लेकर राहगीरों को डरा रहे आरोपी लकड़वास निवासी पंकज वैष्णव को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ,एसआई मोहन सिंह और ओंकार सिंह , हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई ,कांस्टेबल राजूराम ,अचलाराम , नरेंद्र सिंह ,नागेंद्र सिंह , धनराज , रामस्वरूप की विशेष भूमिका रही।

Continue Reading