breaking news
शार्ट सर्किट की वजह से चलते ट्रक में लगी आग , कोई जनहानि नही
रिपोर्ट – डेस्क
उदयपुर जिले की बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात उदयपुर से पालनपुर गुजरात की तरफ जा रहे लकड़ियों से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

आग लगने से ट्रक में रखी सारी लकड़ियां जलकर राख हो गई। ट्रक में आग लगने की सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिरला सीमेंट की फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
जिस पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसको पुलिस ने बड़ी मुश्किल से खुलवाया। बेकरिया थाना पुलिस ने बताया है कि इस आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक में रखी लकड़ियां जलकर राख हो गई।
