बुजुर्ग मकान मालिक ने किया नाबालिग के साथ बलात्कार,पोक्सो में मामला दर्ज
1 min read
रिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में स्थित चित्रकूट नगर में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि सवीना थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में किराए के मकान में नाबालिग अपनी मौसी के पास करीब चार-पांच वर्षो से रह रही थी।
मकान का एक हिस्सा मकान मालिक के पास था। बुधवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग मकान मालिक उसके घर आया और नाबालिग बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ बलात्कार कर दिया। जिसके बाद नाबालिग बच्ची ने सारा घटनाक्रम अपनी मौसी को बताया।
जिसके बाद मौसी उसे महिला चिकित्सक के पास ले गई और महिला चिकित्सक ने बलात्कार की पुष्टि की है। जिसके बाद पीड़िता की मौसी ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मकान मालिक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।