उदयपुर शहर से सटे सवीना थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा स्थित मंदिर में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र के एकलिंग पूरा स्थित जोयडा बावजी मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान कुछ मजदूर छत पर पहुँचे तो वहाँ युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई देखकर डर गए।
जिसके बाद मजदूरों ने मंदिर के पुजारी को सूचित किया। युवती की लाश मिलने की सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
युवती का नाम पुष्पा बताया जा रहा है। और लोगो ने बताया युवती मंदिर के पीछे स्थित बस्ती में रहने वाली है और सब्जी बेचने का काम करती थी। युवती कल रात से अपने घर से लापता थी। और आज सवेरे उसकी लाश मंदिर की छत पर पेड़ पर लटकी हुई मिली। अब ये आत्महत्या या हत्या। इसको लेकर सवीना पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।