जैन मुनि की हत्या के विरोध में एक जुट हुआ जैन समाज, महिलाओं ने दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
कर्नाटक राज्य के चिकोड़ी जिले के हिरेकोड़ी गांव में आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज का प्राण और निर्मम हत्या को लेकर देशभर में जैन समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
इसी कड़ी में बुधवार को दिगंबर जैन समाज महिला परिषद सकल जैन समाज व सनातन समाज द्वारा जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया और जैन मुनि की हत्या के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई। जैन समाज की महिलाओं ने बताया कि देशभर में जैन मुनि विचरण कर रहे हैं
और उनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं साथ ही उन्होंने कर्नाटक सरकार जैन मुनियों की सुरक्षा और इस मामले में एनआईए की जांच करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान जैन समाज की किरण जैन, सीमा चंपावत,पारस सिंघवी, ज्योत्सना जैन , सुनीता माण्डावत सहित कई महिलाएं मौजूद रही।