राजीविका सक्षम सेंटर का हुआ उद्घाटन
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद – शेखर
राजसमंद जिले के रेलमगरा ब्लॉक के कुरज कलस्टर में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जिला परियोजना प्रबंधक डा. सुमन अजमेरा और जिला प्रबंधक कमल कुमार मारू के आदेश पर आज राजसमंद जिले के रेलमगरा ब्लॉक के कुरज सीएलएफ में सक्षम सेंटर का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्लस्टर अध्यक्ष केसर देवी कुमावत, विशिष्ट अतिथि गोगाथला सरपंच छोगा लाल सालवी थे। क्लस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की 20 समूह की 150 महिलाओं के साथ 8 डिजी पर 4 बीसी एजेंट ने भाग लिया। और वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान कई महिलाएं मौजूद रही।