आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक हुई आयोजित
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
शहर और देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में कांग्रेस ओबीसी विभाग की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष राजेश दया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें संभाग के सभी जिलों के शहर और देहात जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पूरी कार्यकारिणी शामिल हुई।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के देहात जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है और आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है।
इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उदयपुर और राजसमंद के ओबीसी प्रभारी मोतीलाल सांखला जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।