Connect with us

EDUCATION NEWS

साक्षी मोदानी ने आईवी कॉर्नेल लॉ विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क से प्राप्त की एलएलएम की उपाधि

Published

on

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत

भीलवाड़ा निवासी एवं संगम इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा एस एन मोदानी तथा ममता मोदानी की पुत्री साक्षी मोदानी ने इथाका, न्यूयॉर्क स्टेट अमेरिका स्तिथ आई वी लीग कॉर्नेल लॉ विश्व विद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई पूरी कर दीक्षांत समारोह में एलएलएम की डिग्री प्राप्त की।

इस अवसर पर लॉ स्कूल के डीन जेंस ओहलिन ने बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी। साक्षी मोदानी भीलवाड़ा के संगम स्कूल से 12वी पढ़ के आगे कानून की पढ़ाई के लिए अमेरिका के श्रेष्ठ कॉलेज से एलएलएम किया है। इस अवसर पर डा एस एन मोदानी, ममता मोदानी भी मौजूद रहे।

Continue Reading